breaking news

Budaun – नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में आज अहम दिन

उत्तर प्रदेश

Budaun में नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले में आज सुनवाई होगी। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल ने पिछले वर्ष अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था।

Budaun

दावा था कि जामा मस्जिद शम्मी वाली भूमि पर पूर्व में नीलकंठ महादेव मंदिर था। बाद में मुस्लिम शासकों ने मंदिर क्षतिग्रस्त कर मस्जिद बना दी। मंदिर के अवशेष होने का तर्क देते हुए उन्होंने पूजा की अनुमति मांगी थी।

मामले में जामा मस्जिद पक्ष के एक अधिवक्ता की बहस पूरी हो चुकी है। जबकि दो अधिवक्ता अभी अपने तर्क देंगे।

हिंदू महासभा की ओर से अधिवक्ता विवेक रेंदड़ ने बताया कि जामा मस्जिद पक्ष के एक अधिवक्ता की बहस आज पूरी हो गई। जबकि दो अधिवक्ता अभी अपनी बहस करेंगे।

बहस इस मुद्दे पर चल रही है कि यह मामला सुनवाई के योग्य है भी या नहीं। प्रकरण एफटीसी कोर्ट में ट्रायल पर है।

Share from here