बजट 2022 में टेक्स स्लैब में कोई बदलाव नही किया गया है। वहीं बजट 2022 में वित्तमंत्री ने कहा कि नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है। अगले 2 साल तक टेक्स फाइलिंग की गलती सुधारने का मौक़ा होगा और अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी। कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा।
