Budget 2023 – आज वित्त मंत्री करेंगी बजट पेश

देश

Budget 2023 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण रखा गया जिसमें भारत को दुनिया में सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बताया गया है और साढ़े 6 फीसदी की विकास दर का अनुमान जताया गया है। अब सबकी नजरें आज पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट पर है। लोगों की नजर इसपर रहेगी कि आम चुनाव से पहले इस बजट में सरकार लोगों की जिंदगी बेहतर करने के लिए क्या तोहफा देने जा रही है? वर्तमान सरकार के इस अंतिम पूर्ण बजट से न सिर्फ नौकरी पेशा लोगों बल्कि आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। विश्लेषकों का कहना है कि सरकार इस बजट में नौकरी पेशा लोगों को आयकर में राहत दे सकती है। सरकार की कोश‍िश क‍िसान वर्ग को भी खुश करने की रहेगी। क‍िसानों को नई सुव‍िधा देने के पीछे सरकार का मकसद उनकी आमदनी को बढ़ाना है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि इस बार सरकार की तरफ से क‍िसानों को तीन बड़े तोहफे द‍िए जा सकते हैं। पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि केंद्र सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। माना जा रहा है क‍ि इस बार सरकार इस योजना की सालाना राश‍ि में 2 हजार रुपये का इजाफा कर सकती है। किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने और उनकी आमदनी बढ़ाने के मकसद से सरकार क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) को लगातार बढ़ावा दे रही है। फ‍िलहाल इस योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन कम ब्‍याज पर द‍िया जाता है।इस बार व‍ित्‍त मंत्री से उम्‍मीद है क‍ि वह क्रेड‍िट कार्ड पर मिलने वाले लोन की ल‍िमिट बढ़ा देंगी। प्रधानमंत्री क‍िसान फसल बीमा योजना भी केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं में से एक है। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की वजह से किसान अपनी फसल का बीमा भी करा सकते हैं। इस बार के बजट में उम्‍मीद है क‍ि सरकार पीएम क‍िसान फसल बीमा योजना में आवंटन बढ़ाएगी।

Share