breaking news

पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए भारी आवंटन – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

बंगाल

इस साल के बजट में रेलवे के लिए भारी आवंटन किया गया है। इनमें बंगाल की 2 मेट्रो परियोजनाओं में आवंटन में वृद्धि की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया कि बंगाल में रेलवे परियोजनाओं के लिए 11 हजार 970 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जोका-बीबीडी बाग मेट्रो परियोजना के लिए आवंटन में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पहले इस परियोजना के लिए आवंटन 794 करोड़ था, इस बार आवंटन 1350 करोड़ है। एयरपोर्ट-न्यू गरिया (न्यू गरिया-एयरपोर्ट) मेट्रो रूट में भी आवंटन बढ़ा है। इस रूट पर आवंटन में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। पहले इस परियोजना के लिए आवंटन 904 करोड़ था, इस बार आवंटन 1200 करोड़ है। लेकिन ईस्ट वेस्ट मेट्रो के लिए आवंटन में थोड़ी कमी आई है। पहले आवंटन 1100 करोड़ था, इस बार आवंटन 1000 करोड़ है। निर्माण कंपनी केएमआरसीएल के मुताबिक, परियोजना पर काम पूरा होने वाला है। नतीजतन, आवंटित राशि काम पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

Share