महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है। ठाणे नगर निगम के पीआरओ के मुताबिक, मलबे में दबने से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हुई है। अबतक करीब 25 लोगों को बचाया गया है। नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि हादसा सुबह 3:20 बजे भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ।
