भारी बारिश के बीच अहिरिटोला मे गिरा मकान, बच्चे सहित दो अब भी फंसे

कोलकाता

रात से हो रही भारी बारिश के बीच कोलकाता में 10 नम्बर अहिरीटोला स्ट्रीट पर एक तल्ले का मकान ढह गया है। 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब भी 1 महिला और 1 बच्चे के फसे होने की खबर है।

 

मौके पर कमिश्नर सौमेन मित्रा, मंत्री शशि पांजा, मंत्री सुजीत बोस, ओसी जोड़ाबागन भी मौजूद है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड, सीईएससी, डीएमजी रेस्क्यू टीम भी पहुँच गई है।

Share from here