Burrabazar chetan seth street

Burrabazar – बड़ाबाजार में निजी कर्मचारी का शव बरामद

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। सोमवार सुबह 3 चेतन सेठ स्ट्रीट (Burrabazar) में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वह उक्त मकान के दूसरे तल्ले पर एक निजी प्रतिष्ठान का सुरक्षा कर्मी था और रात में वहीं सोता था।

Burrabazar chetan seth street

सोमवार सुबह मकान के पांचवे तल्ले पर एक सफाई कर्मी की नजर पड़ने पर उसने यह बात औरों को बताई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। मृतक का नाम संजय है।

Share from here