सीएबी के पूर्व सचिव विश्वरूप दे ने थामा तृणमूल का दामन

बंगाल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के पूर्व सचिव विश्वरूप दे ने बुधवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तृणमूल भवन में सांसद सुदीप बनर्जी और सुखेंदु शेखर रॉय ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया है। तृणमूल में शामिल होते ही विश्वरूप ने ममता बनर्जी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सीएम बंगाल को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। 

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की टीम स्पिरिट से वह प्रेरित हैं और इसीलिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। विश्वरूप ने कहा कि टीम स्पिरिट है इसीलिए टीम इंडिया बची हुई है और अच्छी क्रिकेट खेल रही है। इसके बाद दे ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बचाने के लिए लड़ रही हैं और अंत में जीत उन्हीं की  होगी। 
 उल्लेखनीय है कि विश्वरूप दे ममता बनर्जी के करीबी माने जाते  रहे हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी करीबी माने जाते हैं। बंगाल में पिछले कुछ समय से गांगुली के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बढ़ती नजदीकी को देखते हुए उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज चल रही थी। इस बीच विश्वरूप के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि सौरव को साधने के लिए ही तृणमूल कांग्रेस ने यह कदम उठाया है।
Share from here