चमोली त्रासदी – 153 लोग लापता, 14 शव निकले गए

उत्तराखंड

उत्तराखंड के चमोली में कुदरत की तबाही के बाद जिंदगी बचाने का मिशन जोर-शोर से जारी है। सुबह से दूसरी सुरंग को खोलने में बचाव टीमें जुट गई हैं। आपदा में अभी भी 153 लोग लापता हैं, जबकि मलबे से 14 शव निकाले जा चुके हैं।

 

वहीं रेस्क्यू टीमों ने अब तक 15 जिंदगियां बचाई हैं।पहली सुरंग से 12 लोगों को बचाया गया और दूसरी सुरंग में रेस्क्यू जारी है।

 

गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम को राज्य सरकार की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान दो पावर प्रोजेक्ट को हुआ। पहला पावर प्रोजेक्ट रेनी पावर प्रोजेक्ट है, जहां से 32 लोग लापता हैं। दूसरा पावर प्रोजेक्ट तपोवन एनटीपीसी है, जहां से 121 लोगों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। यानी कुल 153 लोग अभी लापता हैं।

Share from here