breaking news

दमकल विभाग में 1500 पदों पर नियुक्ति पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने लगाई रोक

कोलकाता

एसएससी भर्ती घोटाले के बाद पश्चिम बंगाल दमकल विभाग की भर्ती में अनियमितता के आरोप पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने दमकल विभाग में करीब 1500 पदों पर भर्ती पर रोक लगा दी है।

 

निलंबन अगले सोमवार, 11 जुलाई तक के लिए दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य अग्निशमन विभाग में करीब 1500 ऑपरेटरों को लेने की घोषणा की थी।  

 

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हरीश टंडन की खंडपीठ ने सोमवार को मामले की सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति टंडन ने अगले सप्ताह मंगलवार तक नियुक्ति पर रोक लगा दी। यानी फिलहाल कोई नियुक्ति नहीं की जा सकती है। केस खत्म होने के बाद नौकरी चाहने वालों का भविष्य इस पर निर्भर करेगा।

Share from here