Cash for Query मामले में निशिकांत दुबे ने फिर महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है।
Cash for Query
मामले में दुबे ने x पर लिखा कि मीडिया के सभी सम्मानित साथियों से आग्रह है कि पैसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखना व भ्रष्टाचार की जाँच लोकसभा की Ethics कमिटि कर रही है ।कमिटि के पास क्या आया है यह गोपनीय है।
उन्होंने आगे लिखा कि आरोपी को कमिटि के पास जाने का समय नहीं है लेकिन मीडिया में साक्षात्कार देने का भरपूर समय है। मैंने आजतक इस विषय पर किसी मीडिया को साक्षात्कार नहीं दिया है,यह संसद की गरिमा है।
उन्होंने आगे लिखा कि आरोपी सांसद के मित्र हीरानंदानी ने ही उनके विदेश जाने,ठहरने,क़ीमती सामान देने व ट्रैवलिंग एक्सपेंश(कैश) देने की बात हलफ़नामे में की है।कमिटि के रिपोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए।
यह पक्ष विपक्ष ,महिला पुरुष नहीं,राष्ट्रीय सुरक्षा,भ्रष्टाचार,संसद की गरिमा व हम सांसदों के चाल चलन ,व्यवहार का सवाल है। कृपया संसद को फ़ैसला करने दे।