केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सोमवार सुबह बीरभूम स्थित ‘शिवशंभु राइस मिल’ पर छापेमारी की है। सीबीआई के अधिकारी राइस मिल के पदाधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मिल में अनुब्रत के भतीजे राजा घोष की हिस्सेदारी है। ‘शिवशंभु’ धान मिल लगभग 10-12 बीघा क्षेत्र में स्थित है। सीबीआई अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे है की मिल का मालिक कौन है।
