पशु तस्करी मामले में सीबीआई आसनसोल सीबीआई कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में विकाश मिश्रा,सहगल हुसैन और अब्दुल लतीफ का नाम भी है। गाय तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत के पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन ने सोमवार को 60 दिन की सीबीआई हिरासत पूरी की। सहगल हुसैन से पूछताछ करने पर जांचकर्ताओं के हाथ कई जानकारियां सामने आई हैं।
