breaking news

आज फिर से अलीपुर कोर्ट में तापस मंडल, कुंतल घोष और नीलाद्रि घोष को पेश करेगी सीबीआई

कोलकाता

सीबीआई आज फिर से अलीपुर कोर्ट में तापस मंडल, कुंतल घोष और नीलाद्रि घोष को पेश करेगी। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा पूरी होने के बाद इसे कोर्ट ले जाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक जांच से जो नई जानकारी सामने आएगी उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। गोपाल दलपति के साथ कुंतल से आमने-सामने की पूछताछ में मिली जानकारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share from here