breaking news

Central Avenue में तेज गति की गाड़ी ने मारी टक्कर, नशे में किया बवाल

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Central Avenue में तेज गति की गाड़ी ने एक वैन और एक टैक्सी को टक्कर मार दी। उसके बाद गाड़ी के बोनट पर बैठ कर बवाल किया।

Central Avenue

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे की हालत में वह गली गलौच कर रहा था। पुलिस से भी उसने बदतमीजी की जिसके बाद उसे जोड़ासांको थाना ले जाया गया।

यूपी के नंबर की ऑडी कार को चला रहा व्यक्ति पार्क स्ट्रीट का रहने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी ने पहले वैन चालक को धक्का मारा। उसके बाद मोहमद अली पार्क के पास उसने टेक्सी को टक्कर मारी।

मौके पर पहुँची पुलिस से भी उसने दुर्व्यवहार किया। पुलिस को गाड़ी की चाबी देने से इनकार किया। गाड़ी से शराब की कई बोतलें भी मिली है।

Share from here