देश में कोरोना के रिकॉर्ड गति से बढ़ते मरीजों के बीच केंद्र सरकार ने उद्योगों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा दी है। अधिकारियों का कहना है कि इसमें सिर्फ 9 विशेष मामलों में ही छूट दी जाएगी।
महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों ने मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले समीक्षा बैठक की थी, जिसमें 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का फैसला लिया गया था।
साथ ही पीएम केयर्स फंड के तहत बन रहे 100 नए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी मुहर लगाई गई थी। वहीं रेलवे बिना कहीं भी रुके राज्यों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) चलाएगा।
रेलवे देश भर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति के लिए अगले कुछ दिन में ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ चलाएगा। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी से मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है।
रेलवे ने कहा कि खाली टैंकर विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरने के लिये सोमवार को मुंबई और उसके आसपास कलमबोली और बोइसर स्टेशनों से चलेंगे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए रोल-ऑन-रोल-ऑफ ऑक्सीजन ट्रक लोड किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार कोविड-19 रोगियों की हरसंभव मदद के लिये तैयार है।’
