पश्चिम बंगाल में बीते एक महीने के दौरान कोरोना के बढ़े मामलों और मौतों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को चिंता जाहिर की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम से खत लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है।
भूषण ने कोलकाता को सबसे चिंताजनक जिला बताते हुए जरूरी कदम उठाने की बात कही है। दरअसल कोलकाता में बीते कुछ सप्ताह से रोजाना आने वाले औसत केस की संख्या बढ़ी है। वहीं हर दिन के पॉजिटिविटी दर में भी वृद्धि हुई है।
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को जारी पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्य में पिछले 30 दिन के दौरान संक्रमण के 20,936 नए मामले और 343 मरीजों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं जोकि इस अवधि में भारत में सामने आए नए मामलों का 3.4 फीसदी जबकि मौत के मामलों का 4.7 फीसदी है।
