Champai Soren – झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो होंगे। चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी खुद असम सीएम हिमंत विश्व शर्मा सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
Champai Soren
सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा था कि सोरेन 30 अगस्त को रांची में पार्टी में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सोरेन की मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट की थी।
असम सीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के दिग्गज आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी ने कुछ समय पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की।वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगे।”
चंपई सोरेन ने अपने इस्तीफे में शिबू सोरेन को लेकर लिखा था कि पार्टी रास्ते से भटक चुकी है और ऐसा कभी सोचा था कि JMM से इस्तीफा देना पड़ेगा।