chandra babu meets rahul gandhi

चंद्रबाबू ने की राहुल गांधी से मुलाकात

दिल्ली

अमरावती। चंद्रगिरि में पुनर्मतदान के चुनाव आयोग के आदेश पर अपनी शिकायत को लेकर चंद्रबाबू नायडू शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली पहुंचते ही चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट कर दिया था कि वे विपक्षी दलों की एकजुटता की कोशिशें तेज करनेवाले हैं। तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया ने कहा कि वे भाजपा के खिलाफ किसी भी पार्टी से गठबंधन के लिए तैयार हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चंद्रबाबू नायडू ने नई दिल्ली में कल रात माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। इसके साथ ही आंध्र भवन में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सुरवरम सुधाकर रेड्डी से मिले और संसद राजा भी इस बैठक में उपस्थित थे।

इस मुलाकात के बाद चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश भवन से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर गए और ताजा राजनीतिक व नतीजों के बाद विपक्षी दलों की रणनीति पर मंत्रणा की। दोनों के बीच तक़रीबन एक घंटे की बातचीत हुई। इस मुलाकात के बाद चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार और शरद यादव से मिलने निकल चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, आज शाम को चंद्रबाबू नायडू के लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि चंद्रबाबू संप्रग की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के 23 मई को विपक्ष दलों की बैठक में गैर एनडीए पार्टियों को साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *