breaking news

Chandranath Sinha – मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा पहुंचे ED कार्यालय

कोलकाता

Chandranath Sinha – ईडी का समन मिलने के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ईडी कार्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित हुए।

Chandranath Sinha

सूत्रों के मुताबिक, चंद्रनाथ को राज्य के प्रारंभिक भर्ती भ्रष्टाचार की जांच के लिए बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के आवास पर छापेमारी की थी।

चंद्रनाथ, राज्य के लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री है। हाल ही में सरकार ने चंद्रनाथ को जेल विभाग की भी जिम्मेदारी दी थी।

ईडी के अनुसार मंत्रीचंद्रनाथ का नाम जांचकर्ताओं को कुंतल घोष की डायरी में मिला था।

Share from here