बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो की ऑनलाइन बिक्री और वितरण के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बड़ा एक्शन किया है। CBI ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से मामलों में शनिवार को 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन को इसे ‘ऑपरेशन मेघचक्र’ (Operation MeghChakra) नाम दिया गया है CBI के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
सीबीआई सिंगापुर और न्यूजीलैंड की इंटरपोल (Interpol) इकाई द्वारा साझा किए गए इनपुट्स के आधार छापेमारी कर रही है। सीबीआई के मुताबिक कई ऐसे गैंग चिह्नित किये गए हैं, जो न केवल चाइल्ड सेक्सुअल प्रोनोग्राफी के संबंधित साम्रगी का व्यापार करते हैं, बल्कि बच्चों को फिजिकली ब्लैकमेल भी करते हैं। ये गैंग दोनों तरीके से काम करता है। इसको लेकर पिछले साल भी ऑपरेशन चलाया गया था जिसका नाम ऑपरेशन कार्बन था।