Chingrighata Murder – जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के दौरान हुए विवाद में 22 साल के एक युवक की कैंची घोंप कर हत्या करने का आरोप लगा है।
Chingrighata Murder
मृतक का नाम साहेब अली सरदार है। घटना कल रात करीब 2 बजे चिंगरीघाटा के पास बसंती देवी कॉलोनी में हुई।
हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने चिंगरीघाटा चौराहे को जाम कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बसंती देवी कॉलोनी के कुछ युवकों के बीच जगद्धात्री पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान झगड़ा हो गया।
स्थानीय के अनुसार साहेब के साथ के एक युवक की बिट्टू सरदार नाम के एक अन्य युवक से कहासुनी हुई जिसके बाद बिट्टू ने उसपर कैंची से हमला कर दिया।
विरोध करने पर बिट्टू ने साहेब अली पर भी हमला कर दिया।
आरोप है कि साहब के गले में कैंची घुसाई गई। विधाननगर दक्षिण थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।