breaking news

गिरफ्तार झारखंड विधायक इरफान अंसारी के घर सीआईडी का तलाशी अभियान, 5 लाख नगद जब्त

अन्य

गिरफ्तार झारखंड विधायक इरफान अंसारी के घर सीआईडी की टीम तलाशी अभियान चला रही है। इरफान अंसारी के घर की तलाशी में सीआईडी ने 5 लाख नकद जब्त किए है। साथ ही एक स्कॉर्पियो कार जब्त की गई। 21 जुलाई को इसी कार से कोलकाता से 75 लाख रुपये लाए गए थे।

Share from here