breaking news

Civic Volunteer – पैसे नही मिलने पर तीन सिविकि वॉलेंटियर ने गाड़ी चालक को पीटा

बंगाल

Civic Volunteer – सिविक वालंटियर्स की दादागिरी का मामला सामने आया है। आरोप है ट्रक चालक से मांगे गए पैसे नहीं मिलने पर ट्रक से खींचकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई है।

Civic Volunteer

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। हरिश्चंद्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

लॉरी चालक रूहुल अली ने आरोप लगाया है कि वे लोग उत्तर दिनाजपुर के दालखोला से लॉरी हरिश्चंद्रपुर के मरदंगी इलाके में आ रहे थे। 

सिविक वालंटियर्स  ने हरिश्चंद्रपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रशीदाबाद ग्राम पंचायत में भेल बारी नाका चेकपोस्ट के सामने वाहन रोक दिया।

उसके बाद चालक से 1000 रुपये की मांग की गई। ट्रक चालक 500  रुपये देने पर सहमत हो गया था। लेकिन सिविक वालंटियर्स तैयार नहीं हुए और क्रोधित होकर ट्रक चालक को वाहन से बाहर निकालकर पुलिस कैम्प के अंदर ले गए और उसकी बुरी तरह पिटाई की गई।

पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। इस घटना में तीन  सिविक वालंटियर्स के खिलाफ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Share from here