CJI DY Chandrachud on Ayodhya verdict – सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि उन्होंने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का समाधान निकालने के लिए भगवान से प्रार्थना की थी।
CJI DY Chandrachud on Ayodhya verdict
सीजेआई चंद्रचूड़ खेड़ तालुका के अपने पैतृक गांव कन्हेरसर में एक सभा में बोलते हुए कहा कि अगर किसी की आस्था है तो भगवान जरूर कोई रास्ता दिखाते हैं।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘अक्सर हमारे पास मामले (निर्णय के लिए) आते हैं, लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंच पाते।
अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था। मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा।’
इसके साथ ही सीजेआई ने कहा, ‘मेरा विश्वास करें, यदि आपको भरोसा है तो भगवान हमेशा कोई रास्ता निकाल देंगे।’
उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर, 2019 को भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने बाबरी मस्जिद विवाद में फैसला सुनाया था।
सीजेआई चंद्रचूड़ उस बेंच का हिस्सा थे जिसने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। इस फैसले से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था।