CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, पूछा- हम दिल्लीवालों से क्यों नाराज हैं?

दिल्ली

आम आदमी पार्टी सरकारआज दिल्ली विधानसभा में अपना बजट पेश नहीं करेगी। केजरीवाल सरकार ने दावा किया कि केंद्र सरकार से बजट पेश किए जाने की अनुमति नहीं मिल पाई है। वहीं, इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी राज्य के बजट को रोका गया। केजरीवाल ने पत्र में आगे लिखा कि आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं?’ ‘प्लीज दिल्ली बजट मत रोकिए। यहां के लोग आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं। हमारा बजट पास कर दीजिए।

Share from here