Arvind kejriwal ed

CM Kejriwal on PM Modi – अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया मे कोई ईमानदार नही है -सीएम केजरीवाल

दिल्ली

दिल्ली सीएम ने आज प्रेस कांफ्रेंस (CM Kejriwal on PM Modi) कर कहा कि पिछले लगभग 1 साल से भारतीय जनता पार्टी चिल्ला चिल्ला के कह रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया और देश की जो भी सबसे बड़ी से बड़ी जांच एजेंसियां है अपना सारा काम धंधा छोड़ कर शराब घोटाले की जांच में लगी हुई है। उन्होंने कहा मैं समझता हूं कि उनको अब तक तो शराब घोटाले का सब कुछ मिल गया होगा। सारा पैसा भी मिल गया होगा। सब कुछ मिल गया होगा।

सीबीआई ईडी ने झूठ कहा है

उन्होंने कहा कि इसमें मनीष सिसोदिया जी जो कि फाइनेंस मिनिस्टर के डिप्टी चीफ मिनिस्टर थे उनपर सबसे बड़ा आरोप ईडी ने लगाया कि मनीष सिसोदिया जी ने अपने 14 फोन तोड़ दिए खत्म करने की कोशिश की। ईडी की सीजर मेमो में लिखा है कि 4 फोन हमारे पास है। एक सीबीआई के पास है। 14 में से 5 फोन ईडी सीबीआई के पास है। एजेंसियों ने कहा कि बाकी फोन मनीष ने तोड़ दिए पर हमने पता किया तो पता लगा कि बाकी फोन जिंदा है कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है। सीबीआई ईडी ने झूठ कहा है।

जहां कोई घोटाला नही हुआ वहाँ जबरदस्ती करके बयान लिखवाना चाहते हैं

केजरीवाल ने कहा कि चंदन रेड्डी कोई है उसे इतना मारा है कि कान के पर्दे फट गए। केजरीवाल ने कहा कि सबको बुलाकर मार पीटकर कागज पर साइन कराते हैं। उन्होंने कहा कि जहां कोई घोटाला नही हुआ वहाँ जबरदस्ती करके बयान लिखवाना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि ये आरोप लगाते हैं कि 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली और दी गई। एक नया पैसा कहां है? मनीष सिसोदिया ओर कई जगहों पर रेड हो गई पैसा कहा मिला? फिर आरोप लगाया कि गोवा के चुनाव में पैसा लगाया। सबसे वहां साल जवाब कर लिया कुछ नही मिला। पैसा मिलेगा तब जब रिश्वत ली होगी।

CM Kejriwal on PM Modi

केजरीवाल ने कहा कि 17 सितंबर को मैंने पीएम को 1 हजार करोड रुपए दिए थे, कर लो गिरफ्तार उनको। ऐसे तो कोई भी कुछ भी कह देगा। कुछ सबूत तो होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि ये सेम पॉलिसी हमने पंजाब में लागू की 51% प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ी। उन्होंने कहा कि मैं मोदीजी से कहना चाहता हूँ कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया मे कोई ईमानदार नही है।

ऐसा शख्स देश का प्रधानमंत्री जो सर से से लेकर पैर तक भ्रस्टाचार में डूबा हुआ है उसके लिए भ्रष्टाचार मुद्दा कैसे हो सकता है – CM Kejriwal on PM Modi

मुद्दा भ्रष्टाचार है ही नही, शराब घोटाला है ही नहीं, ऐसा शख्स देश का प्रधानमंत्री जो सर से से लेकर पैर तक भ्रस्टाचार में डूबा हुआ है उसके लिए भ्रष्टाचार मुद्दा कैसे हो सकता है।

सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू सुना जिसमे वो कह रहे हैं कि मोदी जी के लिए भ्रष्टाचार से कोई परहेज नही है

उन्होंने कहा कि मैंने सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू सुना जिसमे वो कह रहे हैं कि मोदी जी के लिए भ्रष्टाचार से कोई परहेज नही है। केजरीवाल ने कहा कि सत्यपाल मलिक मोदी जी के ख़ास में गिने जाते हैं। उसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कुछ मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करते हैं और वो पैसा ऊपर भेजते हैं और वो पैसा मोदी जी की दोस्त की कंपनी में लगते हैं।

75 साल के इतिहास में किसी पार्टी को ऐसा टारगेट नहीं किया गया

केजरीवाल ने कहा कि नंबर थ्री नंबर टू को गिरफ्तार किया ताकि मुझ तक पहुंच सके। 75 साल के इतिहास में किसी पार्टी को ऐसा टारगेट नहीं किया गया। केजरीवाल ने कहा की आम आदमी पार्टी ने देश के लोगो को एक उम्मीद दी है की केवल आम आदमी पार्टी ही गरीबी दूर कर सकती है, शिक्षा दे सकती है लेकिन प्रधानमंत्री यह उम्मीद कुचलना चाहतें हैं। उन्होंने कहा कि कल मुझे बुलाया गया है मैं जाऊँगा सीबीआई के सामने।

अरविंद केजरीवाल को CBI ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है

उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब नीति केस में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल में हैं। अब इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को नोटिस जारी किया और केजरीवाल को रविवार को CBI के ऑफिस में मौजूद रहने को कहा है।

Share from here