बाबुघाट – गंगासागर मेला शिविर में पहुँची मुख्यमंत्री, कोर्ट के आदेश मानने की अपील की

कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाबुघाट में गंगासागर मेला शिविर में पहुंची और शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने सभी से कोर्ट के आदेश मानने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा लोग गंगासागर न जाएं। जो जा रहे है वे डबल मास्क पहनें और सावधानी रखें।

 

उन्होंने कहा कि RTPCR कराएं। जिन्हें कुछ भी लक्षण हो वो जांच कराएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन भी जान जोखिम में डालकर लोगों के लिए कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अपनी ओर से पूरी व्यवस्था की है। लोगों से भी निवेदन है कि कोविड नियमों का पालन करें।

Share from here