cm Mamata Banerjee

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर दोहराया कि नंदीग्राम से उनकी जीत हो रही है

बंगाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर दोहराया है कि नंदीग्राम से उनकी जीत हो रही है। शुक्रवार को रायदिघी में एक जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी ने काफी अत्याचार किया, लेकिन आम लोगों ने इसका बखूबी विरोध किया।
उन्होंने दोहराया कि नंदीग्राम के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है और उनकी ही जीत होगी।
रायदिघी से तृणमूल कांग्रेस की मौजूदा विधायक देवश्री के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पता था कि इलाके में काम नहीं किया है और हम लोगों लोग उनको टिकट देने वाले नहीं थे, इसीलिए वह भारतीय जनता पार्टी में चली गईं। लोग उन्हें इस बार सबक सिखाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नंदीग्राम के गांव-गांव में जाकर लोगों को धमकी दे रही थी। सारे होटल और गेस्ट हाउस भाजपा बुक कर चुकी है, जहां बाहरी लोगों को रखा गया है। यह लोग शांति भंग कर सकते हैं।
Share from here