CM Mamata Banerjee demands PM’s apology over ‘Bankim da’ remark – पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा के दौरान बंकिम चंद्र चटर्जी को ‘बंकिमदा’ कहा था।
CM Mamata Banerjee demands PM’s apology over ‘Bankim da’ remark
सीएम ममता बनर्जी ने कूचबिहार में एक जनसभा से इस मामले पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, ‘बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिमदा कहा गया।
आपने राष्ट्रगान लिखने वाले को इतनी भी इज्ज़त नहीं दी! अगर आप सिर झुकाकर भी माफी मांगते है तो भी आपको माफ़ नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बिना किसीका नाम लिए यह भी कहा, “देश की संस्कृति, आंदोलन और इतिहास का अपमान किया जा रहा है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वतंत्रता संग्राम में बंगाल के योगदान का भी जिक्र किया।
