रामपुराहाट के बगटुई में हुई घटना के बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मृतकों के परिवारजनों से मिलने पहुँची। उन्होंने 1 लाख रुपए देने के बात कही ताकि क्षतिग्रस्त मकान बनाए जा सके। साथ ही मृतकों के परिवार को 5 लाख और 10 लोगों को मुख्यमंत्री कोटा से नौकरी देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने डीजी को कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। ऐसी सजा दी जाए ताकि आगे कभी ऐसा करने का सोचे भी नही। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रेसिडेंट अनरुल को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान चला के बम अस्त्र जहां भी उद्धार किये जाए।