कोलकाता। पश्चिम बंगाल की विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की मांग पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए मंगलवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। इस बीच कोलकाता हवाई अड्डे पर ममता की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जशोदाबेन से हो गई। आमने-सामने होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका अभिवादन किया, हालचाल जाना, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और साड़ी उपहार के तौर पर दी।
बताया गया है कि आसनसोल के कल्यानेश्वरी मंदिर में पूजा करने के लिए सोमवार को जशोदाबेन पश्चिम बंगाल आई थीं। मंगलवार को वे वापस लौट रही थीं। उनके साथ उनके भाई अशोक मोदी और और उनकी पत्नी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन तीनों लोगों से कुछ देर तक मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया और कुछ देर के बाद दोनोें अपनी-अपनी फ्लाईट की ओर बढ़ गईं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक प्रस्तावित है। इसी के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुई हैं।