CM Mamata Banerjee – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से एयरगन मिली है।
CM Mamata Banerjee
व्यक्ति सीएम के घर के बाहर घुम रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक एयरगन और गोलियां बरामद हुई है।
कालीघाट थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसका नाम देबांजन चटर्जी है, जो साल्ट लेक का निवासी है।
बताया जा रहा है कि देबांजन साल्टलेक के एक निजी स्कूल का कर्मचारी है। पूछताछ करने पर देबांजन ने पुलिस को हथियार के वैध दस्तावेज़ दिखाए।
बताया गया कि वह श्रीरामपुर राइफल क्लब से जुड़ा है। उसका और कोई उद्देश्य नही था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।
