cm Mamata Banerjee

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

बंगाल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अगला विधानसभा चुनाव नंदीग्राम से लड़ने की घोषणा की। उन्होंने साफ कहा कि वह नंदीग्राम से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

 

बता दें कि इसके पहले सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ती थी, लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि संभव हुआ तो भवानीपुर से भी चुनाव लड़ेंगी।

 

नंदीग्राम मेरे लिए लकी है

उन्होंने कहा नंदीग्राम मेरे लिए लकी है। नंदीग्राम से शुरुआत किए हैं। हम फिर से जीतेंगे। उन्होंने कहा,” मैं नंदीग्राम को भूली नहीं हूं। रक्त से सने उस दिन को कैसे भुलूंगी। कुछ लोग इधर-उधर कर रहे हैं। टीएमसी का जन्म हुआ था। उस समय वे नहीं थे। कोई-कोई जा ही सकते है। अच्छा ही किए हैं।

 

बीजेपी वाशिंग मशीन और वाशिंग पाउडर है

उन्होंने कहा कि राजनीति में तीन लोग होते हैं।लोभी, भोगी, त्यागी। बीजेपी के नेता दिल्ली से बोल रहे हैं कि या तो जेल या घर में रहें। बीजेपी वाशिंग मशीन और वाशिंग पाउडर है। इंसान काला होकर घुसता है और सफेद होकर बाहर निकलेगा। बंगाल को बिक्री करने नहीं देंगे। 

 

उन्होंने शुभेंदु का नाम लिए बिना कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री हों या उपराष्ट्रपति हों या राष्ट्रपति हों, आप देश के नेता बने, लेकिन जब तक जिंदा रहूंगी, बंगाल को बिक्री करने नहीं दूंगी।

Share from here