मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच घमासान तेज हो गया है। सीएम ममता बनर्जी ने आज को राज्यपाल की तुलना घोड़ा से की।
लेकिन शाम को राज्यपाल ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि बंगाल में कानून का राज नहीं है। उनपर लगाये गये आरोप पूरी तरह से गलत है और जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। उससे वह चिंतित हैं कि यह राज्य किस दिशा में जा रहा है।