Coal Scam – कोयला घोटाला मामले में आज चार्ज गठन होना है। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में 25 नवम्बर यानी आज की तारीख तय की थी।
Coal Scam
संबंधित मामले में कुल 50 आरोपी का नाम था जिसमें से बिनय मिश्रा फरार है, एक की मौत हो गई है। यानी 48 लोगों पर आरोप बनेगा।
अदालत इस दिन सभी आरोपियों को उनपर लगे आरोप बतायेगी। जिसके बाद उनसे पूछा जायेगा कि क्या वे इन आरोपों को स्वीकार करते हैं?
हर किसी का जवाब यही होता है कि वह दोषी नहीं है।जिसके उपरांत अगली तारीख से मामले का ट्रायल शुरू हो जायेगा। अदालत इस मामले में ट्रायल शुरू करने को लेकर काफी तत्पर है।
आरोपपत्र दाखिल करने में देर होने पर अदालत ने सीबीआइ को कई बार फटकार लगायी है। अदालत ने यह कहा था कि जांच की प्रक्रिया अनंतकाल तक नहीं चल सकती है।
