breaking news

कोकीन मामले में एक और गिरफ्तारी

कोलकाता
कोलकाता में 10 लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी के मामले में एक और युवती की गिरफ्तारी हुई है। उसका नाम प्रियंका सिंह उर्फ स्वीटी है। वह इसी मामले में गिरफ्तार भाजपा के दबंग नेता राकेश सिंह की सहयोगी रही है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार सुबह जारी बयान में बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ में स्वीटी ने स्वीकार किया है कि वह राकेश सिंह की सहयोगी और कोकीन खरीदने में मददगार थी। 
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह मादक तस्कर से 9500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से कोकीन की खरीद करती थी और राकेश सिंह के पास पहुंचाती थी। उसे आज यानी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता की न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने करीब 100 ग्राम हेरोइन के साथ पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया था जो मामला पूरे देश में सुर्खियों में छा गया था।
इसमें आगे की जांच के बाद पता चला था कि राकेश कथित तौर पर कोकीन की तस्करी करते थे, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो तस्करी से जुड़े रहे हैं। अब इस युवती की गिरफ्तारी हुई है।
Share from here