- बडा़बाजार में श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के सहयोग से संचालित निःशुल्क आइसोलेशन सेंटर
कोलकाता। कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन की कमी लेकर मचे हाहाकार के बीच संकल्प सृस्टि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पश्चिम कलकत्ता ने सहयोग की पहल की है।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पश्चिम कलकत्ता ने बड़ाबाजार में आइसोलेशन एवं वेलनेस सेंटर खोला है। इससे न सिर्फ कोरोना के रोगी लाभान्वित होंगे, बल्कि आस-पास के अस्पतालों को भी राहत मिलेगी।

संस्था के इस पुनीत कार्य में सहयोग करते हुए श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा ने अपने स्वर्णकार भवन को आइसोलेशन व वेलनेस सेंटर बनाने की अनुमति प्रदान की है। इस आइसोलेशन सेंटर की चौतरफा प्रशंसा हो रही है।
इस आइसोलेशन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पश्चिम कलकत्ता के डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर अविनाश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी चिंताजनक स्थिति में है। ऐसे में सिर्फ अस्पतालों के भरोसे इस जंग को नहीं जीता जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि कोरोना के जो रोगी गंभीर नहीं हैं, उनकी चिकित्सा आइसोलेशन सेंटर में की जाय। इससे अस्पतालों का बोझ घटेगा और वे गंभीर रोगियों की चिकित्सा में अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
इसी को ध्यान में रखते हुए बड़ाबाजार के स्वर्णकार भवन में इस केंद्र की स्थापना की गई है। गुप्ता ने कहा कि यह श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के सहयोग के बिना संभव नहीं था। इसके लिए उन्होंने सभा के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सेंटर में 75 बेड की क्षमता
गुप्ता ने यह भी बताया कि इस सेंटर में 75 बेड की क्षमता है तथा इसमें डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन, दवा, नाश्ता, भोजन, एंबुलेंस इत्यादि की सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा इसे आयोजित करने में भारत स्काउट्स एंड गाइडस पश्चिम कलकत्ता के मुख्य संरक्षक राकेश हिम्मतसिंहका, अध्यक्ष द्वारका प्रसाद गनेरीवाला, कार्यक्रम चेयरमैन कृष्ण कुमार सिंघानिया , आत्माराम कजड़िया, गोकुल चाँद चांडक, जगमोहन बगला, श्याम सुंदर अग्रवाल , लक्ष्मी कुमार बियानी,चाँद रतन लखानी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, ललित गनेरीवाला आदि का सकारात्मक प्रोत्साहन-प्रेरणा उल्लेखनीय है।
जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त ने किया था उद्घाटन
उल्लेखनीय है की इस सेंटर का शुभारंभ श्री गणेश पूजन से किया गया तत्पश्चात जोड़ासांको के विधायक विवेक गुप्त ने दीप प्रज्वलित कर आइसोलेसन सेंटर का उद्घाटन किया और आयोजक संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं की भूरि-भूरि सराहना की।
कार्यक्रम के सुचारू सञ्चालन में कोलकाता की सुपरिचित सेवा संस्थान नागरिक स्वास्थ्य संघ , श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल , मातृ मंगल प्रतिश्ठान , श्री माहेश्वरी विद्यालय (अंतर्गत : माहेश्वरी सभा ), संकल्प सृस्टि ,के के सिंघानिया फाउंडेशन , श्री हनुमान परिषद् , बांगुर श्याम परिवार , नारायण रैकी सत्संग परिवार-कोलकाता, एगरोग्राम आरोग्य निकेतन, कोलकाता कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज,अग्र युवा संगठन , अंतर्राष्ट्रीय मध्यदेशीय वैश्य सभा, भारत विकास परिषद् -कोलकाता शाखा आदि की भूमिका अवर्णनीय है।
