Tejas Express

Tejas Express लेट हुई तो मिलेगा 250 रुपए तक रिफंड

देश

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी की पहली ट्रेन Tejas Express के यात्रियों को ट्रेन के देर होने से 250 रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। ट्रेन के दो घंटे से अधिक विलंब से चलने पर यात्रियों को 250 लौटाए जाएंगे। एक घंटे की देरी पर 100 रुपये का मुआवजा यात्रियों को मिलेगा।

यात्रियों को 25 लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा

रेलवे ने ट्रेन के परिचालन की जिम्मेदारी अपनी सहायक कंपनी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को सौंपी है। आईआरसीटीसी ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन की यात्रा में निर्धारित समय से अधिक लगने पर यात्रियों को आर्थिक तौर पर नुकसान की भरपाई की जाएगी। इसके अलावा ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाएगा। यात्रा के दौरान लूटपाट अथवा यात्री के सामान की चोरी आदि होने पर भी एक लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।

Tejas Express- चार अक्टूबर को लखनऊ से हरी झंडी दिखाई जाएगी

नई दिल्ली और लखनऊ के बीच प्रस्तावित तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर को लखनऊ से हरी झंडी दिखाई जाएगी। ट्रेन की नियमित सेवा नई दिल्ली से पांच अक्टूबर और वापसी दिशा में लखनऊ से छह अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए शुरू होगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 82502 नई दिल्ली-लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) तेजस एक्सप्रेस की नियमित सेवा पांच अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। यह रेलगाड़ी नई दिल्ली से दोपहर 03.35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82501 लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस छह अक्टूबर को लखनऊ से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि एक एग्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान और नौ वातानुकूलित कुर्सीयान के डिब्बों वाली नई दिल्ली- लखनऊ तेजस एक्सप्रेस रास्ते में कानुपर और गजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Tejas Express- घर से सामान ट्रेन में पहुंचाने सहित अनेक ऐसी सुविधाए

नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को घर से सामान ट्रेन में पहुंचाने सहित अनेक ऐसी सुविधाए दी गई हैं, जो आमतौर पर अन्य ट्रेन यात्रियों को नहीं मिलती हैं। ट्रेन में एयरलाइंस की तर्ज पर ट्रॉलियों की सुविधा होगी। इसमें रेलवे की डायनामिक अथवा अथवा फ्लेक्सी फेयर प्रणाली लागू होगी।

यात्रा में दिया जाएगा डिनर

इसमें किराया मांग के मुताबिक तय होता है। ट्रेन में नई दिल्ली से लखनऊ का चेयरकार का किराया 1280 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2450 रुपये है। वहीं लखनऊ से नई दिल्ली का न्यूनतम किराया चेयर कार का 1125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 2310 रुपये है। दिल्ली से लखनऊ की यात्रा में डिनर दिया जाएगा इसलिए इसका किराया थोड़ा ज्यादा है।

5 साल से कम के बच्चों का किराया नहीं लगेगा

तेजस ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग भारतीय रेलवे के आरक्षण काउंटरों से नहीं हो सकेगी। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप की सेवा लेनी होगी। हालांकि, यात्री आईआरसीटीसी अधिकृत एजेंटों के माध्यम से अपने टिकट बुक करवा सकेंगे। इस ट्रेन में 60 दिनों पहले आरक्षण की सुविधा होगी। पांच साल और उससे अधिक आयु के बच्चों का इसमें पूरा किराया चुकाना होगा।

इसके अलावा, ट्रेन का किराया प्वाइंट टू प्वाइंट आधार पर होगा। रेलगाड़ी के रवाना होने से पांच मिनट पहले भी तत्काल बुकिंग की सुविधा होगी। हालांकि इसके लिए अधिक किराया चुकाना होगा।

Tejas Express- नहीं होगा तत्काल कोटा या प्रीमियम तत्काल कोटा

इन ट्रेनों में कोई तत्काल कोटा या प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं होगा। केवल जनरल कोटा और विदेशी पर्यटक कोटा होगा। ईसी में 5 सीटों के विदेशी पर्यटक कोटा और सीसी में 50 सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगी।

उपलब्ध कराया जाएगा उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और पेय पदार्थ

ट्रेन में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन अनिवार्य होगा और टिकट बुकिंग के समय ही देना होगा। इसमें अलग से मुफ्त कॉफी और चाय वेंडिंग मशीन का भी प्रावधान होगा।

Share from here