संसद के शीतकालीन सत्र का आज से शुरू होने जा रहा है। अब इस सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने तो अपनी रणनीति बना ही ली है, विपक्ष भी पूरी तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह 10 बजे कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों की एक बैठक बुलाई है। उस बैठक के जरिए कई मुद्दों पर आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष एमएसपी कानून, महंगाई और कोरोना मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने वाला है। ऐसे में अब इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस को दूसरी पार्टियों का सहयोग मिले, इसलिए ये बैठक बुलाई गई है। लेकिन इस एकजुटता में बैठक से पहले ही टीएमसी ने किनारा कर लिया है।तृणमूल की कोलकाता में बैठक है, ऐसे में वो इस मीटिंग में नहीं शामिल हो रहे।
