इंदौर। जिले की सांवेर तहसील में एक कांग्रेस नेता दरबार सिंह राठौर ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों का कहना है कि परिवार में इस तरह का कोई विवाद नहीं हुआ जिससे उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़े। सांवेर पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सांवेर तहसील के ग्राम सिलौदा में रहने वाले कांग्रेस नेता दरबार सिंह राठौर ने दोपहर में अपने घर पर ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली उनके सीने में लगी। फायर की आवाज सुनकर परिजन राठौर के पास पहुंचे। वे लहूलुहान होकर जमीन पर पड़े थे। उन्हें तत्काल सांवेर के अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरो ने उनकी हालत देखकर इंदौर के लिए रैफर कर दिया। परिजन जब उन्हें इलाज के लिए इंदौर ला रहे थे तब रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सांवेर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ में फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस राठौर के दोस्तों और अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पूरे गांव में इस घटना से शोक पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि राठौर दूसरों की मदद करने में सदैव आगे रहते थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी,उन्होंने ये घातक कदम क्यों उठाया समझ में नहीं आ रहा है।
