दिल्ली हिंसा के खिलाफ कांग्रेस नेता निकालेंगे शांति मार्च

दिल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुधवार को कोर वर्किंग कमेटी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक में महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान हिंसक घटनाओं के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज शांति मार्च निकालेंगे। यह मार्च 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय से राष्ट्रपति भवन तक निकाला जाएगा। शांति मार्च में शामिल होने के लिए सभी सांसदों को मुख्यालय बुलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते तनाव का माहौल है। हिंसा में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Share from here