Election Result

Coochbehar में बीजेपी के पोलिंग एजेंट का अपहरण

बंगाल


Coochbehar में बूथ से बीजेपी के पोलिंग एजेंट का कथित तौर पर अपहरण करने का आरोप लगा है। आरोप है कि बाइक से उनका अपहरण किया गया है।

Coochbehar

आरोप है कि कुर्शरहाट में बूथ नंबर 221 के सामने से बीजेपी के पोलिंग एजेंट को बाइक वाहिनी ने अगवा कर लिया।

अपहृत एजेंट का नाम विश्वनाथ पाल है। वह बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हैं। आरोप तृणमूल पर लगा है। तृणमूल ने इसे अस्वीकार किया है।

Share from here