Coochbehar में चुनाव से पहले अशांति देखने को मिली। पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले देर रात कूचबिहार में दो जगहों पर राजनीतिक हिंसा की तस्वीरें देखने को मिलीं।
Coochbehar
कूचबिहार में तृणमूल कार्यकर्ता पर धारदार हथियार और भारी वस्तु से घायल करने का आरोप। अजीमुद्दीन अल्लाह और दिलीप माझी नाम के कार्यकर्ता की हालत गंभीर है।
अजीमुद्दीन का इलाज दिनहाटा अस्पताल में चल रहा है और दिलीप रॉय के सिर में गंभीर चोट लगी है। इस मामले में शिकायत बीजेपी प्रत्याशी निशीथ प्रमाणिक के समर्थकों के खिलाफ है। बीजेपी ने आरोपों से किया इनकार किया है।
उल्लेखनीय है कि कूचबिहार में निसिथ प्रमाणिक और उदयन गुहा के बीच टकराव चलते आया है। इसी स्थिति को भांपते हुए सबसे ज्यादा केंद्रीय वाहिनी यहां तैनात की गई है।