कोलकाता। कोलकाता में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार शाम तीन नए मामले की पुष्टि हुई है। लंदन से लौटे बालीगंज के जिस शख्स को 16 तारीख को बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके मां-बाप और नौकरानी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
नमूने को जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड में भेजा गया था
इनके खून के नमूने को जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड में भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट रविवार शाम आई है। इसमें इन तीनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा उस युवक के छोटे भाई, दादा और दादी को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस तरह से कोलकाता में अब सात मामलों में से एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हुए हैं।
13 तारीख को लंदन से स्वदेश लौटा था
जिस युवक के मां-बाप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वह 13 तारीख को लंदन से स्वदेश लौटा था। दिल्ली हवाई अड्डे पर उसकी थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी। वहां डेढ़ घंटे तक वह था। उसके शरीर में हल्का बुखार और सर्दी खांसी थी जिसके बाद उसे होम क्वारेंटाइन होने की सलाह दी गई थी। वहां से कोलकाता के बालीगंज स्थित अपने घर लौटकर वह खुद को आइसोलेट कर लिया था लेकिन 16 तारीख को उसे तेज बुखार आ गया जिसके बाद अपने पिता के साथ बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में पहुंचा था। 17 मार्च को उसके ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमित पाया गया।
नौकरानी और मां-बाप में संक्रमण की पुष्टि हुई है
पता चला कि लंदन में उसके दो और साथी थे जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से एक छत्तीसगढ़ का और दूसरा पंजाब का निवासी है। तीनों एक साथ लंदन से लौटे थे और पंजाब तथा छत्तीसगढ़ के दोस्तों का कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर यह युवक भी अपने पिता के साथ बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में पहुंचा था। जब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो इसके मां-बाप, छोटे भाई, दादा-दादी और नौकरानी को लाकर बेलियाघाटा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। अब नौकरानी और मां-बाप में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इन तीनों को भी अस्पताल के जनरल आइसोलेशन वार्ड से निकालकर उस स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है जहां पहले से तीन लोग भर्ती थे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही एक 57 साल के अधेड़ के शरीर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह फिलहाल कोलकाता के आमरी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा लंदन से लौटे 18 साल के एक और युवक और स्कॉटलैंड से लौटी 23 साल की युवती भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। इन सबका इलाज चल रहा है। कोलकाता में संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंता में पड़ गया है।
