- 15267 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 53 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3561 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 89 मौतें दर्ज हुई हैं, इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1783 तक पहुंच गई है।
गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 111 मरीज विदेशी हैं। जबकि राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1084 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 15267 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
