- 1,24,095 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9983 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी का आंकड़ा है।
इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 02 लाख 56 हजार 611 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 206 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7135 तक पहुंच गई है।
सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 01 लाख 25 हजार 381 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4802 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 01 लाख 24 हजार 95 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।