सनलाइट, कोलकाता। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से हो रही मानवीय हानि रोकने के लिए आज बड़ाबाजार में हवन किया गया। ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास के सानिध्य में पंडित कपिल व्यास ने महामृत्युंजय मंत्र उच्चारण करते हुए हवन सम्पन्न करवाया।
रिसर्च सेंटर ऑफ एस्ट्रो मेडिकल द्वारा मानव हितार्थ किये गए इस आरोग्य वर्द्धक हवन में उपस्थित लोगों ने भगवान से मानव जाति की मंगल कामना की।
डॉ राकेश व्यास ने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है तथा सकारात्मक ऊर्जा विकसित होती है। इस हवन से हमने भगवान से सम्पूर्ण मानव जाति को कोरोना वायरस जैसे खतरनाक विषाणुओं से बचाने की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर कैलाश लड्ढा, मयंक व्यास, नरोत्तम बंसल, राजेंद्र सरावगी, मुकेश व्यास, ओमप्रकाश तिवारी, मनोज साव, दीपू तिवारी, संजय सिंह, गोपाल दास, विवेक बरनवाल, अजय सिंह, जयकार मेहता, मनोज बोहरा, शैलेन लांगल, तेज बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों तथा व्यवसाइयों ने हवन में आहुति देते हुए ईश्वर से मंगलकामना की।
