देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,831 नए मामले

देश

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,831 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,38,194 हो गई है। 84 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। जिसके बाद कुल मौत की संख्या 1,55,080 हो गई हैै।

पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,904 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,05,34,505 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 5,32,236 टेस्ट किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,48,609 हो गई है।

देश मे अबतक कुल 58,12,362 लोगों की टीका लग चुका है।

Share from here