देश मे 24 घंटे में कोरोना के 24,010 मामले, 33,291 हुए ठीक

देश

सनलाइट। देश मे 24 घंटे में कोरोना के 24,010 नए मामले मिले है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 99,56,558 हो गई है। इस दौरान 33,291 मरीज ठीक हुए है और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 94,89,740 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 355 लोगों की जान ले ली है जसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,44,451 हो गई है। देश में अब 3,22,366 एक्टिव केस है।

Share from here